23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु की टिप्पणी पर जयप्रकाश ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया है.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया है. महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही इस बार पंचायतों और ग्रामीण विकास के लिए करीब 44 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके अलावा घाटाल मास्टर प्लान के लिए भी बड़ी घोषणा की गयी है. हालांकि, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे ‘बेकार व जनविरोधी’ करार दिया है. इधर, तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने अधिकारी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि “भाजपा को पहले ध्यान देने की जरूरत है कि यहां उनकी स्थिति 2026 में माकपा की तरह निरर्थक न हो जाये. भाजपा नेता इस बात के बारे में क्यों नहीं कहते कि केंद्र सरकार ने अभी तक बंगाल के करोड़ों की बकाये राशि का भुगतान नहीं किया है. जिन राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां एक तरह से केंद्र का रवैया उदासीन है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें