राज्य सरकार के असहयोग से जांच में देरी : शांतनु
महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में दो आरोपियों को जमानत मिलने के मामले में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने राज्य सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और उसके प्रशासन ने इस मामले में कोई मदद नहीं की, जिसके कारण इसमें समय लगा.
कोलकाता. महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में दो आरोपियों को जमानत मिलने के मामले में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने राज्य सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और उसके प्रशासन ने इस मामले में कोई मदद नहीं की, जिसके कारण इसमें समय लगा. शांतनु ठाकुर ने कहा कि असल में पश्चिम बंगाल सरकार और उसके प्रशासन ने इस मामले में कोई मदद नहीं की, जिसके कारण केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच में परेशानी हो रही है. हालांकि, उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि आरोपी को पकड़ा जायेगा. एक वरिष्ठ सांसद के तौर पर, जो मामला कोर्ट में है, हमें उस पर कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए और उसे बड़े मुद्दे के रूप में नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने ”इंडिया” गठबंधन में आई दरार पर कहा, “यह गठबंधन सिर्फ वोट की राजनीति के लिए बनाया गया था. इसकी कोई वास्तविक ताकत नहीं है और यह गठबंधन लंबे समय तक नहीं टिक पायेगा. हमारे बंगाल में एक कहावत है कि जब बहुत से संन्यासी एक साथ होते हैं, तो वह सब कुछ नष्ट कर देते हैं. इस गठबंधन के साथ यही हुआ है. यह गठबंधन सिर्फ अपने-अपने मतलब के लिए बना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है