राज्य सरकार ने गठित की स्पेशल सिक्योरिटी ऑडिट कमेटी

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी ऑडिट टीम का गठन करने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 1:27 AM

कोलकाता. राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी ऑडिट टीम का गठन करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही राज्य के पूर्व डीजीपी व सत्येंद्र नाथ टैगोर सिविल सर्विसेस स्टडी सेंटर के चेयरमैन सुरजीत कर पुरकायस्थ के नेतृत्व में टीम का गठन करने की घोषणा की थी. मंगलवार को राज्य सचिवालय की ओर से टीम के अन्य सदस्यों के नाम का भी घोषित कर दिये गये. राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, इस कमेटी में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त करनल नेवेंदर पॉल सिंह, पश्चिम बंगाल पुलिस में डीआइजी रैंक के अधिकारी जय विश्वास, हावड़ा की एसआरपी पुष्पा, हेल्थ सर्किल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर तापस माइती व गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव सौम्य भट्टाचार्य को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव खालिद कैसर को सदस्य सचिव बनाया गया है.

कैसे काम करेगी कमेटी

बताया गया है कि यह टीम सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी. साथ ही अस्पतालों में खतरे वाले क्षेत्रों को चिह्नित करेगी और वहां सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का प्रस्ताव देगी. टीम सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन को सुझाव भी देगी और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा में तैनात लोगों के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करेगी.

जिलों में डीएम के नेतृत्व में बनेगी अलग टीम

जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित जिलों के डीएम के नेतृत्व में अलग से टीम का गठन किया जायेगा, जो अपने क्षेत्र में अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी. इस टीम में डीएम के साथ-साथ जिला पुलिस अधीक्षक, जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल व अधीक्षक को शामिल किया गया है.

कोलकाता शहर में सीपी के नेतृत्व में बनी है टीम

बताया गया है कि कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था के ऑडिट के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में कोलकाता पुलिस आयुक्त को चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि को सदस्य सचिव, कोलकाता में स्थित मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल व अधीक्षकों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version