Loading election data...

Mamata Banerjee : खेला होबे दिवस मनाने के लिए क्लबों को 15-15 हजार रुपये का अनुदान देगी राज्य सरकार

Mamata Banerjee : खेल विभाग ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के 345 ब्लॉकों, 119 नगरपालिकाओं और छह नगर निगमों में आयोजित किया जायेगा. साथ ही यह कार्यक्रम कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों में मनाया जायेगा.

By Shinki Singh | August 3, 2024 12:51 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का खेला होबे नारा काफी लोकप्रिय हुआ था. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रत्येक वर्ष 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और इस दिन राज्य में स्थित खेल-कूद से जुड़े क्लबों को विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी की जाती है. इस बार लोकसभा चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है, ऐसे में राज्य सरकार ने इस बार ”खेला होबे दिवस” को विशाल रूप में आयोजित करने की योजना बनायी है.

क्लबों को 15-15 हजार रुपये का अनुदान देगी राज्य सरकार

राज्य के खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खेला होबे दिवस को मनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से क्लबों को 15-15 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. खेल विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जिन क्लबों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है या मिलेगी, उन क्लबों को खेल दिवस आयोजित करने के लिए 15,000 रुपये दिये जायेंगे.राज्य सरकार ने 16 अगस्त को ”खेला होबे दिवस” मनाने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है.

16 अगस्त को आयोजित होगा खेला होबे दिवस

राज्य के खेल और युवा कल्याण सचिव ने इस खेल कार्यक्रम में युवाओं और छात्रों को शामिल करने के लिए सभी उपाय करने का निर्देश दिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और जिला युवा अधिकारी और संबंधित अधिकारियों की एक समिति को प्रत्येक जिले में ”खेला होबे दिवस” मनाने की योजना तैयार करने को कहा है.

Mamata Banerjee : जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा से जीएसटी हटाने की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

राज्य के 345 ब्लॉकों, 119 नगरपालिकाओं और छह नगर निगमों में आयोजित होगा कार्यक्रम

खेल विभाग ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के 345 ब्लॉकों, 119 नगरपालिकाओं और छह नगर निगमों में आयोजित किया जायेगा. साथ ही यह कार्यक्रम कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों में मनाया जायेगा. बताया गया है कि उस दिन सभी क्लब फुटबॉल सहित सभी प्रकार के खेलों का आयोजन कर सकेंगे. जिस भी स्थान पर खेल आयोजित होगा, वहां विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति अध्यक्ष, एसडीओ, बीडीओ, पुलिस स्टेशनों के ओसी, स्थानीय खेल आयोजकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करना होगा. इस संबंध में खेल विभाग ने गाइडलाइन बनायी है. खेल विभाग ने बताया है कि भारतीय फुटबॉल संघ से संबद्ध क्लब भी उस दिन ”खेला होबे दिवस” मनायेंगे. इसके प्रत्येक यूनिट को 15-15 हजार रुपये दिये जायेंगे.

Narendra Modi : तापस राय के समर्थन में उत्तर कोलकाता में नरेन्द्र मोदी का रोड शो, जानें किस रूट में कब है रैली

Next Article

Exit mobile version