राष्ट्रीय डाटा सेंटर को नहीं दी जायेगी स्वास्थ्य योजना पोर्टल की जानकारी

बंगाल सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारी स्वास्थ्य योजना पोर्टल पर उपलब्ध सभी जानकारियों को राष्ट्रीय डाटा सेंटर में भी अपलोड की जाती थी. हालांकि, राज्य सरकार ने अब इसमें बदलाव किया है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अब से राज्य के स्वास्थ्य परियोजना पोर्टल की सभी जानकारी या डेटा सिर्फ राज्य के अपने डेटा सेंटर में ही अपलोड की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:17 PM

कोलकाता.

बंगाल सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारी स्वास्थ्य योजना पोर्टल पर उपलब्ध सभी जानकारियों को राष्ट्रीय डाटा सेंटर में भी अपलोड की जाती थी. हालांकि, राज्य सरकार ने अब इसमें बदलाव किया है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अब से राज्य के स्वास्थ्य परियोजना पोर्टल की सभी जानकारी या डेटा सिर्फ राज्य के अपने डेटा सेंटर में ही अपलोड की जायेगी.गौरतलब है कि राज्य की कई सामाजिक व जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सिर्फ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. इसमें कृषक बंधु, बांग्लार बाड़ी, कन्याश्री आदि शामिल हैं. इसके अलावा राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य योजना की सभी लागतों का भुगतान भी स्वयं करती है, इसलिए अब राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का डेटा पश्चिम बंगाल राज्य डेटा सेंटर में संग्रहित किया जायेगा. बताया गया है कि इसके मद्देनजर राज्य सरकार के कर्मचारी डेटा ट्रांसफर उद्देश्यों के लिए सात फरवरी को सुबह 10 बजे से 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक इस स्वास्थ्य परियोजना पोर्टल का उपयोग नहीं कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version