Bengal Bandh : पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को राज्य की जनता से 28 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 12 घंटे की आम हड़ताल में भाग नहीं लेने का आग्रह किया और कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो. भाजपा ने मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बुधवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक आम हड़ताल का आह्वान किया है.
सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं होने देगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने कहा, सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें. सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाएं यथावत संचालित होंगी और दुकानों, बाजारों तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खुले रहने को कहा गया है.
राज्य सरकार के कर्मचारियों से भी दफ्तर आने का दिया निर्देश
बंदोपाध्याय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों से भी दफ्तर आने को कहा है.कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ मंगलवार को ‘नबान्न’ पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा पत्र, दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की रखी मांग
भाजपा का बंद का आह्वान पूरी तरह से फ्लॉप : कुणाल घोष
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले को लेकर भाजपा द्वारा कल पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वन करने पर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, जांच सीबीआई के हाथ में है, मामला सुप्रीम कोर्ट के अंदर है लेकिन कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस ने गोली नहीं चलाई. पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने के लिए कम से कम कार्रवाई की गई है. बलात्कार और हत्या बहुत बड़ा अपराध है. लेकिन यही स्थिति पूरे देश की है हालांकि कहीं भी किसी कांग्रेस या भाजपा नेता ने इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने कल भारत बंद का आह्वान किया है जो पूरी तरह से फ्लॉप होगा.