30 तक ही कोल्ड स्टोरेज में रखा जा सकेगा आलू

राज्य सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 30 नवंबर तक ही कोल्ड स्टोरेज में आलू रखा जा सकता है. कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. हालांकि पिछले कई वर्षों से 30 नवंबर के बाद भी एक महीने का अतिरिक्त समय दिया जाता था. इस वर्ष अब कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जा रहा है. 30 नवंबर तक कोल्ड स्टोर से आलू हर हाल में निकाल लेना होगा. कोल्ड स्टोर के मालिकों को इस बाबत नोटिस भेजा जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:06 PM
an image

कोलकाता.

राज्य सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 30 नवंबर तक ही कोल्ड स्टोरेज में आलू रखा जा सकता है. कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. हालांकि पिछले कई वर्षों से 30 नवंबर के बाद भी एक महीने का अतिरिक्त समय दिया जाता था. इस वर्ष अब कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जा रहा है. 30 नवंबर तक कोल्ड स्टोर से आलू हर हाल में निकाल लेना होगा. कोल्ड स्टोर के मालिकों को इस बाबत नोटिस भेजा जा चुका है. जानकारी के मुताबिक इस समय राज्य के कोल्ड स्टोरों में लगभग 10 लाख टन आलू मौजूद है. लेकिन खुले बाजार में आलू की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब भी ज्योति आलू 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अन्य आलू 30 से 32 रुपये किलो है. आरोप है कि व्यवसायी कोल्ड स्टोर से कम आलू निकाल कर बाजार में बेच रहे हैं, ताकि उसकी कीमत स्थिर बनी रहे. आलू की कीमत कम करने को लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन कुछ नतीजा सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. सरकार के इस फैसले से आलू व्यवसायियों की चिंता बढ़ गयी है. कोल्ड स्टोर मालिकों के संगठन ने बताया कि 24 नवंबर को वे लोग बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version