राज्य सरकार ने छह आइपीएस अधिकारियों का किया तबादला
राज्य के गृह व पर्वतीय मामलों की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को राज्य के छह आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य सरकार ने जूनियर चिकित्सकों की मांग को मानते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त, डीसी नॉर्थ सहित कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था. अब दुर्गाेत्सव शुरू होने से ठीक पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरकार ने फिर से आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. राज्य के गृह व पर्वतीय मामलों की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को राज्य के छह आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. आइपीएस अधिकारी देवेंद्र प्रकाश सिंह को कोलकाता पुलिस में अतिरिक्त उपायुक्त पद पर नियुक्त किया गया है, इससे पहले वह राज्य पुलिस में आइजीपी, ट्रैफिक पद पर नियुक्त थे. उनकी जगह पर राज्य एसटीएफ के आइजीपी गौरव शर्मा को राज्य पुलिस में आइजीपी, ट्रैफिक का पदभार सौंपा गया है.
विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के डीआइजी स्तर के आइपीएस अधिकारी तथागत राय को पुलिस निदेशालय में ओसीडब्ल्यू पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा एसआरपी हावड़ा पंकज कुमार द्विवेदी को स्टेट आर्म्ड पुलिस की छठवीं बटालियन में सीओ पद पर स्थानांतरित किया गया है.
कोलकाता आर्म्ड पुलिस की थर्ड बटालियन की डीसी पुष्पा को एसआरपी हावड़ा और कोलकाता पुलिस की कॉम्बैट बटालियन के डीसी डॉ कुंवर भूषण सिंह को एसआरपी सिलीगुड़ी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है