सेमीकंडक्टर पर फरवरी तक नयी पॉलिसी लायेगी राज्य सरकार : मंत्री
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गुरुवार को सीआइआइ द्वारा आयोजित आइसीटी ईस्ट को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में सेमीकंडक्टर सेक्टर के विकास के लिए राज्य सरकार ने नयी पॉलिसी बनाने का फैसला किया है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गुरुवार को सीआइआइ द्वारा आयोजित आइसीटी ईस्ट को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में सेमीकंडक्टर सेक्टर के विकास के लिए राज्य सरकार ने नयी पॉलिसी बनाने का फैसला किया है. सरकार फरवरी 2025 तक सेमीकंडक्टर नीति की घोषणा कर सकती है. उल्लेखनीय है कि नैस्डैक में सूचीबद्ध ग्लोबल फाउंड्रीज (जीएफ) द्वारा कोलकाता में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की घोषणा के बाद बंगाल सरकार द्वारा नीति लाने की घोषणा करना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मौके पर डीजीपी व आइटी विभाग के प्रधान सचिव राजीव कुमार ने भी विभिन्न सत्रों को संबोधित किया.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में जीएफ परियोजना की घोषणा की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वैश्विक सेमीकंडक्टर पावरहाउस के निवेश निर्णय का स्वागत किया था.
गुरुवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने नीति के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि नीति निर्माण का काम उन्नत चरण में है. मसौदा लगभग तैयार है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. बंगाल की सिलिकॉन वैली को पहले ही बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी है. राज्य सरकार वहां सर्किल रेट की कीमत में भारी छूट देते हुए जमीन आवंटित कर रही है. उक्त क्षेत्र में सर्किल रेट 25 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है, लेकिन हम पां करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है