सरकार के प्रतिबंध हटाने के बाद राज्य से बढ़ा चावल का निर्यात
सीएफएस 17 एकड़ परिचालन क्षेत्र में फैला हुआ है
कोलकाता. राज्य से चावल का निर्यात लगातार बढ़ रहा है और इससे जुड़ीं मांगों को पूरा करन के लिए सीएफएस-आइसीडीनेटवर्क में से एक का परिचालन (ऑपरेट) करने वाली ऑलकार्गो ग्रुप की कंपनी ऑलकार्गो टर्मिनल्स ने पश्चिम बंगाल में अपने कोलकाता कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) की क्षमता का विस्तार किया है. यह सीएफएस 17 एकड़ परिचालन क्षेत्र में फैला हुआ है. राज्य से चावल निर्यात बढ़ने की वजह से कोलकाता सीएफएस ने, जो हर महीने 1,200 टीईयू चावल को हैंडल करने में सक्षम है, अपनी बढ़ी हुई क्षमता के साथ 25 प्रतिशत अधिक थ्रूपुट कैपिसिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. चावल का निर्यात मुख्य रूप से राज्य के पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिलों से बढ़ा है. क्षमता में वृद्धि को लेकर ऑलकार्गो टर्मिनल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख (रिजनल हेड)-पूर्व और उत्तर भारत नितिन बहल ने कहा कि सरकार द्वारा हाल में प्रतिबंध हटाये जाने के बाद से हम चावल के निर्यात में बढ़ोतरी देख रहे हैं. हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अक्तूबर से नवंबर के बीच में हम टीईयू वॉल्यूम्स में 60 प्रतिशत से ज्यादा तक की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रहे हैं, जो निर्यात यानी एक्सपोर्ट में बढ़ते परिदृश्य को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है