राज्य मेडिकल काउंसिल की बैठक रद्द
एक और सदस्य ने दिया इस्तीफा
एक और सदस्य ने दिया इस्तीफा
कोलकाता. गुरुवार व शुक्रवार को होनेवाली राज्य मेडिकल काउंसिल की बैठक रद्द कर दी गयी है. आरजी कर कांड को लेकर जारी आंदोलन को देखते हुए बुधवार को बैठक रद्द करने की घोषणा की गयी. संदीप घोष सहित आरजी कर कांड से जुड़े चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग भी उठ रही है.
बैठक रद्द करने का क्या कारण है, इसकी जानकारी काउंसिल की तरफ से नहीं दी गयी है. काउंसिल से डॉ दीपांजन बंद्योपाध्याय ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. बुधवार को डॉ सुमन मुखोपाध्याय ने भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने काउंसिल को इस बाबत एक पत्र भेजा है, जिसमें लिखा है कि संदीप घोष सहित अन्य का रजिस्ट्रेशन अविलंब रद्द कर देना चाहिए. इससे काउंसिल की छवि बरकरार रहेगी. काउंसिल की बैठक कब होगी, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है