संवाददाता, कोलकाता
माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोलकाता पुलिस का कमिश्नर भले ही बदल गया है, लेकिन कार्यशैली वही है. पुलिस विरोधियों की आवाज को दबाने में लगी है. धर्मतला में पांच से अधिक लोगों के जमावड़े पर रोक लगा रही है. यह सब एक तरह से अघोषित आपातकाल की याद दिला रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार वामपंथी छात्रों, युवाओं और महिलाओं की घोषित सभा को बाधा पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.
कोलकाता से ट्राम को हटाने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साजिश के तहत ट्राम को बंद करना चाहती है, ताकि इसकी जमीन को बेचा जा सके. उनकी पार्टी इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे लोगों के साथ है. वे लोग ट्राम को हर हाल में बचाये रखना चाहते हैं. तीन अक्तूबर को माकपा के राज्य कमेटी की ओर से प्रमोद दासगुप्ता भवन में सीताराम येचुरी की याद में शोकसभा की जायेगी, जिसे प्रकाश करात संबोधित करेंगे. आरजी कर कांड की जांच समाप्त करने व दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने व स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ वे लोग अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. इस मामले में वे लोग डाॅक्टरों के आंदोलन के साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है