राज्य सचिवालय ने जिला प्रशासन को किया सचेत
महानगर सहित पूरे राज्यभर में अभी उत्सव का माहौल है. इसी बीच, राज्य सचिवालय ने सभी जिलों के डीएम व जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का निर्देश दिया है.
क्रिसमस से नव वर्ष तक सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का दिया निर्देश
संवाददाता, कोलकातामहानगर सहित पूरे राज्यभर में अभी उत्सव का माहौल है. इसी बीच, राज्य सचिवालय ने सभी जिलों के डीएम व जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का निर्देश दिया है.पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों से आतंकियों की गिरफ्तारी की घटनाओं ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, क्रिसमस से लेकर नव वर्ष के आगाज तक राज्यवासी उत्सव के मूड में हैं. इसे देखते हुए राज्य सचिवालय ने जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है और सभी पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा है.
राज्य सचिवालय की ओर से राज्य के सभी जिलों के डीएम, जिला पुलिस अधीक्षक व विभिन्न पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्तों को यह निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है