25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण बंगाल में बाढ़ से राज्य सचिवालय चिंतित

जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया.

कोलकाता. राज्य में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश और उसके बाद डीवीसी द्वारा मैथन, पंचेत व दुर्गापुर बैरेज से छोड़े गये पानी की वजह से राज्य के 10 जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. बताया गया है कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सचिवालय नबान्न भवन में कंट्रोल रूम खोला गया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, बाढ़ की परिस्थति को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. हावड़ा जिले में 4000, बांकुड़ा में 12000 व दोनों मेदिनीपुर जिले में 6000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. साथ ही प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाया जा रही है. बताया गया है कि कई क्षेत्रों में बांध टूटने से स्थिति और भी भयावह हो गयी है. अब राज्य के सिंचाई मंत्री ने ‘रात जागो’ कार्यक्रम का किया आह्वान राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने ‘रात जागो’ कार्यक्रम का आह्वान किया है. हालांकि, उनके रात जागो कार्यक्रम का उद्देश्य बिल्कुल अलग संदर्भ में है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘रात जागो’ कार्यक्रम का आह्वान करते हुए लिखा है कि आइये हम सब उठें और आज रात से जागते रहें और सतर्क रहें. डीवीसी ने 350000 क्यूसेक पानी छोड़ा है. हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, इस गंभीर स्थिति में हमें बचाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई हैं और अथक प्रयास कर रही हैं. गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी भारी बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गयी है. इसे लेकर राज्य सचिवालय ने जिला प्रशासन को सभी उपाय करने का निर्देश दिया है. पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, हावड़ा, बांकुड़ा और हुगली जिलों में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें