मेडिकल कॉलेज में ””अभया”” की मूर्ति तोड़ी गयी, थाने में दर्ज करायी शिकायत

रात के अंधेरे में कोलकाता मेडिकल एंड हॉस्पिटल की द्रोहेर गैलरी में स्थापित 'अभया' की मूर्ति तोड़ी तोड़ दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:19 AM

संवाददाता, कोलकाता

रात के अंधेरे में कोलकाता मेडिकल एंड हॉस्पिटल की द्रोहेर गैलरी में स्थापित ””अभया”” की मूर्ति तोड़ी तोड़ दी गयी. जूनियर डॉक्टरों की ओर से इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है. बता दें कि नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से जूनियर महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ था. बाद में पता चला कि दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को हुए तीन महीने हो चुके हैं. मृतका को न्याय दिलाने के लिए जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है. इस बीच, शनिवार रात भी जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट, सीनियर डॉक्टरों के नेतृत्व में अभया मंच के साथ नागरिक समाज के लोग सड़क पर उतरे थे.

इस दिन ही कोलकाता मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर द्वारा द्रोहेर गैलरी लगायी गयी थी, जहां ””अभया”” की मूर्ति भी रखी गयी थी. पर शनिवार को रात के अंधेरे में कुछ बदमाशों ने वह मूर्ति तोड़ दी.

रविवार सुबह मामला सबके सामने आया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. अब पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गयी है. इस घटना से जूनियर डॉक्टर काफी दुखी हैं.

उनका कहना है कि वे अभया की तरह उनकी मूर्ति की रक्षा नहीं कर सके. लेकिन, जांचकर्ता इस बात से हैरान हैं कि इस घटना के पीछे कौन हैं? जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के एक धड़े का दावा है कि इसके पीछे जूनियर डॉक्टरों के ही किसी दूसरे संगठन का हाथ हो सकता है. उनका इशारा वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर था. हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने सीधे तौर पर किसी का भी नाम नहीं लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version