मां दुर्गा के साथ आयरिश देवी ‘दानू’ की मूर्ति भारत-आयरलैंड संबंधों का संगम

बेहला नूतन दल इस साल भारत-आयरलैंड के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. आयरिश और भारतीय कलाकारों ने पूजा मंडप के लिए एक साथ काम किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:21 AM

कोलकाता. बेहला नूतन दल इस साल भारत-आयरलैंड के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. आयरिश और भारतीय कलाकारों ने पूजा मंडप के लिए एक साथ काम किया है. इस पूजा पंडाल में दोनों ही देशों की कलात्मक परंपराओं का मिश्रण देखने को मिल रहा है. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ आयरिश देवी ‘दानू’ की मूर्ति बनायी गयी है. नयी दिल्ली में आयरलैंड के दूतावास ने भारत-आयरलैंड राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह पहल की है. भारत में आयरलैंड के राजदूत केविन केली इस पंडाल का दौरा कर चुके हैं. पूजा पंडाल का थीम ‘कल्पना’ है. इस पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवब्रत मुखर्जी ने बताया कि दोनों देशों का सांस्कृतिक पक्ष भले ही अलग है, लेकिन हमारी कला की भाषा एक ही है. उन्होंने कहा कि मंडप में आयरिश पौराणिक कथाओं की देवी ‘दानू’ की मूर्ति भी बनायी गयी है, जिसे आयरिश कलाकारों- लिसा स्वीनी और रिचर्ड बैबिंगटन ने बनाया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग एक सकारात्मक पहल है. देवी ‘दानू’ उर्वरता का प्रतिनिधित्व करती हैं. वे प्रकृति, पानी और नदियों से जुड़ी हैं. यही कारण है कि उनकी मूर्ति एक तालाब के बीच में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version