नदिया : किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में सौतेला पिता गिरफ्तार
नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है.
कल्याणी. नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. सोमवार रात में भी उसने दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन पीड़िता की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गये और आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद कृष्णानगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को भालुका न्यू मार्केट इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, कोर्ट में पीड़िता का गुप्त दर्ज कराने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है