एसएससी योग्य उम्मीदवारों को लेकर उठाये कदम : शुभेंदु

एसएससी नियुक्ति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले योग्य उम्मीदवारों की नौकरी की वैधता सुनिश्चित करने को लेकर विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आवाज उठायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:57 AM

एसएससी नियुक्ति घोटाला. सात जनवरी से सड़क पर उतरेगी भाजपा

संवाददाता, कोलकाताएसएससी नियुक्ति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले योग्य उम्मीदवारों की नौकरी की वैधता सुनिश्चित करने को लेकर विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आवाज उठायी. सोमवार को साल्टलेक के एसएससी कार्यालय में उन्होंने सचिव से मुलाकात की. वहां से निकल कर मीडिया से बात करते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में शून्य पद सृजन करने के माध्यम से मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार कर लिया है कि 5880 लोगों को अवैध रूप से नौकरी मिली थी. उनकी पहचान कर एसएससी को अदालत में यह जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पांच जून 2022 में कैबिनेट की बैठक में 5880 अतिरिक्त पद सृजन करने का फैसला लिया था. तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ की मंजूरी नहीं मिलने के कारण पद का सृजन नहीं किया जा सका था. इससे साफ है कि मुख्यमंत्री को पता था कि अवैध तरीके से नौकरी हुई है. उन्होंने कहा कि यदि योग्य उम्मीदवारों की वैध नौकरी बचाने के लिए एसएससी कदम नहीं उठती है, तो सुनवाई के बाद सात जनवरी से इस मुद्दे पर भाजपा सड़क पर उतरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version