परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों के सामने ही खोले जायेंगे सील्ड प्रश्नपत्र के पैकेट
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने प्रश्नपत्र लीक की घटना रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अनुसरण किया है. अब तक प्रश्नपत्र काउंसिल भवन से विभिन्न प्रक्रियाओं से होते हुए परीक्षा कक्ष तक पहुंचते थे. काउंसिल ने इस सिस्टम में बदलाव किया है. एचएस काउंसिल के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि आगामी उच्च माध्यमिक परीक्षा में उन चरणों को हटा दिया गया है.
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने प्रश्नपत्र लीक की घटना रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अनुसरण किया है. अब तक प्रश्नपत्र काउंसिल भवन से विभिन्न प्रक्रियाओं से होते हुए परीक्षा कक्ष तक पहुंचते थे. काउंसिल ने इस सिस्टम में बदलाव किया है. एचएस काउंसिल के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि आगामी उच्च माध्यमिक परीक्षा में उन चरणों को हटा दिया गया है.नियमानुसार, प्रश्न पत्र काउंसिल कार्यालय से सीधे परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के कमरे में पहुंचाये जाते हैं. पर्यवेक्षक परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रश्न पत्र की सील खोलता था. बाद में इसे दोबारा सील कर परीक्षा कक्ष में भेज दिया जाता था. अब पर्यवेक्षक कक्ष में प्रश्नपत्र की सील नहीं खोली जायेगी. परीक्षा शुरू होते ही छात्रों के सामने परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र की सील खोली जायेगी. अध्यक्ष ने कहा कि इस बार हर परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर होंगे. प्रश्नपत्रों को लीक होने से रोकने के लिए बार कोड, सीरियल नंबर, क्यूआर कोड सिस्टम रखा जा रहा है.ध्यान रहे कि अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न में पिछली बार से उच्च माध्यमिक प्रश्न पत्रों में यूनिक सीरियल नंबर का उपयोग शुरू किया गया था. इस प्रणाली में प्रश्न पत्र के ऊपर दाहिनी ओर एक क्रमांक अंकित होता है. अभ्यर्थियों को उस नंबर को उत्तर पुस्तिका में एक निश्चित स्थान पर लिखना होगा. परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को यह समझाना परीक्षा केंद्र के प्रभारी का कर्तव्य है.
काउंसिल के निर्देशों के अनुसार, जब परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक (निरीक्षक) उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर करते हैं, तो उन्हें यह जांचना चाहिए कि उत्तर पुस्तिका पर क्रमांक संख्या है या नहीं और यह सही ढंग से लिखा गया है या नहीं. इस तरह के दिशा-निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है