आतंकी के पास से मिले कोड को डिकोड करने में जुटी एसटीएफ
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी कैनिंग से जलमार्ग के जरिये बांग्लादेश और वहां से पाकिस्तान भागने के फिराक में था.
कोलकाता. जम्मू-कश्मीर पुलिस, बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एवं कैनिंग थाने की पुलिस के संयुक्त अभियान में कैनिंग से गिरफ्तार आतंकी संगठन तहरीक- उल- मुजाहिद्दीन के सक्रिय सदस्य जावेद अहमद मुंशी से पूछताछ में कई जानकारियां सामने आयी हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी कैनिंग से जलमार्ग के जरिये बांग्लादेश और वहां से पाकिस्तान भागने के फिराक में था. इसलिए ही वह कश्मीर से बंगाल आया था. उसके पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी घनिष्ठ संबंध हैं. मुंशी के मकसद के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके कब्जे से मिले दस्तावेजों की जांच-पड़ताल चल रही है. उसके पास से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनमें कोड वर्ड में कुछ लिखा गया है, जिसे डिकोड करने का प्रयास किया जा रहा है. जांच अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि कैनिंग में अपने जीजा के घर में रहने के दौरान वह बीचबीच में किस काम से बाहर निकलता था? मार्केट में किससे मिलता था, क्या कैनिंग में किसी स्लीपर सेल को उसने एक्टिव कर रखा था?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है