अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह से जुड़े हैं गिरफ्तार आरोपी संवाददाता, कोलकाता. राज्य पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने पश्चिम बंगाल के रास्ते उत्तर प्रदेश (यूपी) से बांग्लादेश में फेंसिडील की तस्करी को नाकाम कर दिया. नदिया के चाकदह में अभियान चलाकर एसटीएफ की टीम ने दो बड़े मालवाहक वाहनों में लदी फेंसिडील की करीब 19,400 बोतलें जब्त कीं, जिनकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है. एसटीएफ के अभियान में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी ड्रग्स तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं.एसटीएफ एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिरों से स्पेशल टॉस्क फोर्स को पता चला था कि उत्तर प्रदेश के रास्ते फेंसिडील की बड़ी खेप बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में तस्करी की जाने वाली है. सूचना मिलते ही अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया गया. अभियान के तहत उत्तर 24 परगना के बनगांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में उत्तर प्रदेश से बंगाल लायी जा रही फेंसिडील की खेप के बारे पता चला. इसके बाद गत गुरुवार को एसटीएफ अधिकारियों की टीम ने नदिया के चाकदह स्थित सिंघेर बाजार इलाके में दो बड़े मालवाहक वाहनों को जब्त किया, जिसमें भारी परिमाण में फेंसिडील की बोतलें रखीं थी. दोनों वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया. यानी एसटीएफ के अभियान में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम सुनील तिवारी (38), गुड्डू कुमार (19) और हरे कृष्णा राय (58) बताये गये हैं. सुनील झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है, जबकि गुड्डू बिहार के गया और हरे कृष्णा उत्तर 24 परगना के बनगांव के निवासी हैं. एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चाकदह थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसटीएफ के अधिकारी गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है