बारुईपुर में ड्रग्स तस्कर के घर पर एसटीएफ का छापा, नकदी बरामद
पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में एक कथित ड्रग्स तस्कर के घर पर छापेमारी कर नकदी बरामद की.
एसटीएफ ने बारुई खोदार बाजार इलाके में मारा छापा
26 लाख रुपये बरामद, जब्त राशि की गिनती जारी, एक करोड़ा का ड्रग्स मिला
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में एक कथित ड्रग्स तस्कर के घर पर छापेमारी कर नकदी बरामद की. छापेमारी बारुईपुर के खोदार बाजार इलाके में मंगलवार को की गयी. एसटीएफ को यहां एक घर पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स मिली. इतना ही नहीं, शुरुआती जांच में आरोपी के घर से 26 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है. खबर लिखे जाने तक शेष राशि को गिनने के लिए एक मशीन लायी गयी थी. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि ड्रग्स सप्लायर कहां से यह रुपये लाया था, कुल कितने रुपये हैं, इनका वे क्या करनेवाले थे, इसका पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है