रिटायर्ड जज का एटीएम कार्ड चुराकर निकाले “40 हजार

रिटायर्ड जज का एटीएम कार्ड चुराकर उनके बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लेने के आरोप में फूलबागान थाने की पुलिस ने एक सिविक वाॅलंटियर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:57 AM

सिविक वोलंटियर को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता

रिटायर्ड जज का एटीएम कार्ड चुराकर उनके बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लेने के आरोप में फूलबागान थाने की पुलिस ने एक सिविक वालंटियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पश्चिम बंगाल पुलिस के मोगराहाट थाने में पोस्टेड था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद हसन गाजी (35) के तौर पर हुई है. वह दक्षिण 24 परगना के मोगराहाट थाना इलाके का रहनेवाला है. आरोपी को सोमवार को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या है मामला: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक रिटायर्ड सेशन जज को बीमारी की हालत में कुछ दिनों पहले इएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आरोपी सिविक वालंटियर मोहम्मद हसन गाजी उनके सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था. आरोप है कि जब रिटायर्ड जज अस्पताल में इलाजरत थे, तभी आरोपी ने उनके सरकारी बैंक का एटीएम कार्ड चुरा लिया. आरोपी ने उस एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये उनके अकाउंट से निकाल लिये. रिटायर्ड जज को जब एटीएम चोरी होने और रुपये की निकासी के बारे में पता चला तो उन्होंने इस घटना की शिकायत 25 जून को फूलबागान थाने में दर्ज करायी.

पुलिस ने जिस एटीएम से रुपये निकाले गये थे, उसके सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.पहचान होने पर पुलिस ने आरोपी सिविक वोलंटियर को गिरफ्तार कर लिया.

उससे पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रुपये बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version