कल्याणी: लक्खी भंडार के पैसों से महिलाओं ने शुरू की बंद पड़ी पूजा
नदिया के तेहट्ट में महिलाओं ने लक्खी भंडार से पैसे से एक बंद पड़ी दुर्गापूजा को फिर से शुरू किया है.
कल्याणी. नदिया के तेहट्ट में महिलाओं ने लक्खी भंडार से पैसे से एक बंद पड़ी दुर्गापूजा को फिर से शुरू किया है. महिलाओं के इस उत्साह को देख विधवा और वृद्धा भत्ता पाने वाली महिलाएं भी इनके साथ जुड़ी गयी हैं. इस कारण नदिया के मुरुतिया थाने के दक्षिण कृष्णापुर गांव में बंद हुई पूजा फिर से शुरू होने जा रही है. इस पूजा समिति में 52 महिलाएं हैं. नदिया में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दक्षिण कृष्णापुर गांव है. पूजा कमेटी की सचिव स्वीटी विश्वास ने कहा कि हम भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक दूरदराज के गांव में रहते हैं. गांव की पूजा धन की कमी के कारण बंद थी, इस कारण गांव की महिलाओं ने लक्खी भंडार, वृद्धा और विधवा भत्ता के पैसे से पूजा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया. पूजा की तैयारियां जोरों पर है. स्वीटी ने कहा कि वह अगले साल सरकारी अनुदान पाने के लिए थाने में आवेदन करेंगी. पंचायत प्रधान कार्तिक मंडल ने कहा कि गांव में सीमित संख्या में परिवार हैं, ज्यादातर परिवार किसान हैं.
पहले गांव में दुर्गा पूजा होती थी. आर्थिक तंगी के कारण पूजा बहुत पहले ही बंद कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है