धांधली करनेवालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : ब्रात्य बसु

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को उच्च माध्यमिक के छात्रों के लिए टैब आवंटन घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:18 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को उच्च माध्यमिक के छात्रों के लिए टैब आवंटन घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मंत्री ने कहा कि लगभग 100 छात्र जो शुरू में टैब आवंटन से वंचित थे, उन्हें टैब के लिए धन मिल चुका है. एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए श्री बसु ने फिर दोहराया कि चल रही जांच के सिलसिले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं. अभी कुछ और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है. मंत्री ने कहा, “हम स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं. मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट इकट्ठा करने का काम सौंपा गया है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि योग्य छात्रों के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग करने के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाये. यह विवाद प्रत्येक उच्च माध्यमिक छात्र को टैब खरीदने के लिए 10,000 रुपये के आवंटन से उपजा है, लेकिन कई छात्रों को कथित कदाचार के कारण पैसे नहीं मिले.

उन्होंने कहा, सही छात्रों को धनराशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी है. खातों की जांच की जा रही है. अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए संख्या और कोड सहित बैंक खातों की जानकारी की समीक्षा कर रहे हैं कि छात्रों को धनराशि सही तरीके से हस्तांतरित की जाये.

राज्य विश्वविद्यालयों के लिए पूर्णकालिक कुलपतियों की नियुक्ति पर मंत्री ने कहा कि सर्च कमेटी द्वारा प्रस्तावित नामों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद सूची उनकी पारंपरिक सहमति के लिए राज्यपाल को भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version