श्यामनगर में छात्र ने की खुदकुशी
वह श्यामनगर कांति चंद्र हाइस्कल का छात्रा था
बैरकपुर. जगदल थानांतर्गत श्यामनगर में 12वीं कक्षा के छात्र राजा दे का शव उसके घर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने खुदकुशी की है. पुलिस के मुताबिक, वह भाटपाड़ा के वार्ड नंबर 19 के बंकिम नगर का निवासी था. वह श्यामनगर कांति चंद्र हाइस्कल का छात्रा था. पुलिस ने मंगलवार दोपहर उसका शव बरामद किया. मृतक के परिजनों ने होम ट्यूटर तन्मय चट्टोपाध्याय पर छात्र की मौत का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि उस छात्र को डांट कर उसे अपमान किया गया था, जिस कारण ही उसने खुदकुशी की है. परिजनों का आरोप है कि अपमान नहीं सह पाने के कारण ही छात्र ने जान दे दी. मृत छात्र के एक सहपाठी ने बताया कि वे शिक्षक ग्रुप के एक बैच के विद्यार्थियों को लेकर सिनेमा दिखाने ले गये थे. इस दौरान ग्रुप में तस्वीर खींचने के लिए कहने पर राजा समेत दो विद्यार्थी सहमत नहीं थे, जिस पर राजा को डांट फटकार लगायी गयी. इस वजह से उसने आत्महत्या की है. परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है