कोलकाता. छात्र परिषद की अध्यक्ष प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलतली स्थित पीड़िता के घर पहुंचा. छात्र परिषद की अध्यक्ष ने जयनगर में बच्ची के साथ हुए बलात्कार व हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने व घटना की जांच में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रियंका चौधरी ने कहा कि राज्य में लगातार हो रहे महिलाओं पर अत्याचार की घटना यहां की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी. सबसे शर्म की बात यह है कि राज्य की मुख्यमंत्री व पुलिस मंत्री भी महिला ही हैं. और उनके ही राज में लगातार इस तरह की घटना हो रही है. ऐसे में आम लोगों को घरों से निकल कर इस तरह की घटना का विरोध करना होगा. इसके साथ ही जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है