हल्दिया : निर्माणाधीन हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, हालत गंभीर

पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी स्थित आयुर्वेद कोलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माणाधीन हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर प्रथम वर्ष की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:36 AM
an image

कांथी स्थित आयुर्वेद कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना

प्रतिनिधि, हल्दिया

पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी स्थित आयुर्वेद कोलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माणाधीन हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर प्रथम वर्ष की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद छात्रा को कांथी उप-मंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रात में ही उसे कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन यह इमारत तीन मंजिला है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था और छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर प्रतिबंध था. रविवार की रात निर्माण कार्य खत्म कर सभी मजदूर वापस जा चुके थे. इसी दौरान छात्रा के गिरने की घटना सामने आयी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल तक कैसे पहुंची और क्या उसने आत्महत्या का प्रयास किया या यह दुर्घटना थी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

आयुर्वेद कॉलेज के सचिव सुकुमार माइती ने मौके पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे. छात्रा की स्थिति को देखते हुए परिवार के अनुरोध पर उसे तुरंत कोलकाता के अस्पताल में भेज दिया गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कैसे नीचे गिरी. उसके दोस्तों से पता चला है कि वह मानसिक परेशानी से जूझ रही थी. इमारत की ऊपरी मंजिलों पर ताले लगे थे. लेकिन वह वहां कैसे पहुंची, यह जांच का विषय है.

कॉलेज की सुरक्षा में नियुक्त अधिकारी जिशु माल ने बताया कि रात में काम खत्म करके सभी मजदूर जा चुके थे और हर मंजिल पर ताले लगे थे. सामान्यतः वहां किसी का जाना प्रतिबंधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version