19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसद्रोणी : ट्यूशन के लिए जा रहे छात्र की जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मौत

शहर के बांसद्रोणी इलाके में बुधवार सुबह सात बजे के करीब ट्यूशन के लिए जा रहे नौवीं कक्षा के छात्र की खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी.

गुस्साये लोगों ने जेसीबी में जमकर की तोड़फोड़

बांसद्रोणी थाना क्षेत्र के दिनेश नगर ऑटो स्टैंड के पास हुआ हादसा

पाटुली थाने के ओसी को सड़क पर बने कीचड़ भरे गड्ढे में उतारकर लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता, कोलकाता

शहर के बांसद्रोणी इलाके में बुधवार सुबह सात बजे के करीब ट्यूशन के लिए जा रहे नौवीं कक्षा के छात्र की खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान सौम्य शील (15) के रूप में हुई है. वह गंगापुरी शिक्षा सदन का छात्र था. उसका घर नरेंद्रपुर के रेनिया गीता नगर के बोराल इलाके में है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जेसीबी का चालक मौके से फरार हो गया. गुस्साये लोगों ने जेसीबी में जमकर तोड़फोड़ की. मृत छात्र के पिता शंकर शील की शिकायत पर पुलिस ने फरार जेसीबी चालक की तलाश शुरू कर दी है. लोगों का गुस्सा स्थानीय पुलिसकर्मियों पर भी फूट पड़ा.

कैसे हुई दुर्घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र सौम्य सुबह ट्यूशन जाने के लिए घर से साइकिल से निकला था. कुछ ही दूरी पर बांसद्रोणी के वार्ड नंबर 113 में दिनेश नगर ऑटो स्टैंड के पास ट्यूशन सेंटर के निकट ही विपरीत दिशा से आ रहे जेसीबी के धक्के से वह साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा.

जेसीबी मशीन से कुचलने के बाद बुरे हालत में स्थानीय लोग उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करार दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सौम्या ट्यूशन के लिए जा रहा था. जिस रास्ते से वह जा रहा था, उसकी हालत काफी खराब है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है. इसके लिए जेसीबी मशीन मंगायी गयी थी. सामने से जेसीबी को आते देख सौम्य अपनी साइकिल के साथ नारियल के पेड़ के पास खड़ा हो गया. चालक की लापरवाही के चलते जेसीबी छात्र की साइकिल के साथ ही पेड़ से टकरा गयी. जिससे छात्र जमीन पर गिर गया. इसके बाद जेसीबी से कुचलने से छात्र की मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लोगों ने जेसीबी में जमकर तोड़फोड़ की.

इस घटना के बाद वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ लोगों का रह-रहकर विवाद होता रहा. पाटुली थाने के ओसी को गड्ढ़ों से भरी सड़क पर कीचड़ में खड़ा कर लोगों ने प्रदर्शन किया. काफी कोशिश के बाद स्थिति को सामान्य किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें