प्रथम चरण में 7500 छात्रों के साथ होगी योजना की शुरुआत
छात्रों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने का मिलेगा मौका
छात्रों को प्रत्येक महीने 10 हजार रुपये का दिया जायेगा भत्ता
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्रों के लिए विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की थी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले वर्ष की शुरुआत में यह छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम आरंभ होने जा रहा है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. इस कार्यक्रम के तहत यहां के छात्रों को अब कॉलेज पास करने के बाद इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इस संदर्भ में राज्य के शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा सचिव विनोद कुमार ने कहा कि बहुत जल्द हम पश्चिम बंगाल छात्र इंटर्नशिप परियोजना के लिए विज्ञापन देंगे. कैबिनेट ने इस परियोजना को पहले ही मंजूरी दे दी है. मुख्य सचिव ने इस परियोजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक भी की. इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों को हर महीने 10,000 रुपये भत्ते के रूप में दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, डिप्लोमा या आइटीआइ पूरा करने वाले जिन छात्रों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है, वह इस इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंटर्नशिप की अवधि पूरी होने के बाद सभी को ग्रेडिंग के साथ प्रमाण पत्र दिया जायेगा. बताया गया है कि छात्रों को विभिन्न सरकारी विभागों में इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जायेगा, ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम करने के तरीके की बुनियादी जानकारी मिल सके. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शुरुआत में लगभग 7,500 छात्रों के साथ इस इंटर्नशिप कार्यक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया है. इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त करने वाले छात्रों के प्रदर्शन की एक वर्ष के बाद समीक्षा की जायेगी. अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राज्य सरकार के साथ काम करने का अवसर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है