22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिफिन खरीदने घर से निकला सातवीं का छात्र लापता

राजारहाट थाना अंतर्गत रायगाछी मुंशीपाड़ा के बेलतला की सातवीं कक्षा का छात्र शेख समीर गत 18 नवंबर से लापता है.

तीन दिन बीत गये, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं परिजन हुए हताश संवाददाता, कोलकाता राजारहाट थाना अंतर्गत रायगाछी मुंशीपाड़ा के बेलतला की सातवीं कक्षा का छात्र शेख समीर गत 18 नवंबर से लापता है. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इससे परिजन हताश हैं. परिजनों के मुताबिक, शेख समीर उस दिन सुबह नौ बजे टिफिन लाने की बात कहकर घर से निकला और तब से लापता है. परिजन उसके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन की. बाद में पुलिस से शिकायत की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस बच्चे को खोजने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है. इसी बीच, बुधवार रात स्थानीय लोगों ने एक युवक को अपहरणकर्ता के संदेह में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. इधर, राजारहाट थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि वह शख्स इसमें शामिल है या नहीं. पुलिस की मदद से मिला लापता शख्स दूसरी ओर, बीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने अपने मानसिक रूप से बीमार भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट घोला थाने में दर्ज करायी थी. भाई के लापता होने से वह चिंतित थे. इस बीच, उन्हें पता चला कि उनके भाई को एयरपोर्ट के ढाई नंबर गेट के पास भटकते हुए देखा गया था. फिर बीरेंद्र मदद के लिए एयरपोर्ट थाने में आये, तो उन्हें एयरपोर्ट के ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ संपर्क कराया गया. उन्होंने कोशिश कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसके भाई को खोज निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें