टिफिन खरीदने घर से निकला सातवीं का छात्र लापता
राजारहाट थाना अंतर्गत रायगाछी मुंशीपाड़ा के बेलतला की सातवीं कक्षा का छात्र शेख समीर गत 18 नवंबर से लापता है.
तीन दिन बीत गये, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं परिजन हुए हताश संवाददाता, कोलकाता राजारहाट थाना अंतर्गत रायगाछी मुंशीपाड़ा के बेलतला की सातवीं कक्षा का छात्र शेख समीर गत 18 नवंबर से लापता है. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इससे परिजन हताश हैं. परिजनों के मुताबिक, शेख समीर उस दिन सुबह नौ बजे टिफिन लाने की बात कहकर घर से निकला और तब से लापता है. परिजन उसके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन की. बाद में पुलिस से शिकायत की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस बच्चे को खोजने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है. इसी बीच, बुधवार रात स्थानीय लोगों ने एक युवक को अपहरणकर्ता के संदेह में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. इधर, राजारहाट थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि वह शख्स इसमें शामिल है या नहीं. पुलिस की मदद से मिला लापता शख्स दूसरी ओर, बीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने अपने मानसिक रूप से बीमार भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट घोला थाने में दर्ज करायी थी. भाई के लापता होने से वह चिंतित थे. इस बीच, उन्हें पता चला कि उनके भाई को एयरपोर्ट के ढाई नंबर गेट के पास भटकते हुए देखा गया था. फिर बीरेंद्र मदद के लिए एयरपोर्ट थाने में आये, तो उन्हें एयरपोर्ट के ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ संपर्क कराया गया. उन्होंने कोशिश कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसके भाई को खोज निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है