फ्लैट में बुलाकर छात्रा को बेहोश कर किया दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट
कॉलेज छात्रा को मिलने के लिए अपने फ्लैट में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र को गिरफ्तार किया है.
कुकृत्य. पुलिस ने शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र को किया गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाताकॉलेज छात्रा को मिलने के लिए अपने फ्लैट में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी छात्र का नाम सृंजय दास गुप्ता है.इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से पीड़ित छात्रा अब भी दहशत में है. क्या था मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस घटना की जांच में पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह मध्य कोलकाता के एक नामी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ती थी. 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद उसने अन्य कॉलेज में अपना दाखिला करवा लिया. अभी वह कोलकाता के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है. आरोपी छात्र सृंजय दासगुप्ता भी उसके स्कूल में पढ़ाई करता था. अब दोनों अन्य शिक्षण संस्थान में पढ़ते हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्कूल छोड़ने के बाद धीरे-धीरे स्कूल के दोस्तों के साथ उसकी बातचीत बंद हो गयी. हाल ही में कुछ दोस्तों से दोबारा बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने नववर्ष के पहले आपस में मिलने का प्लान बनाया.
गत 21 दिसंबर को उसके पुराने दोस्त सृंजय दासगुप्ता ने अपने फ्लैट में सभी दोस्तों के मिलने के लिए पार्टी रखी थी. उसे भी उस पार्टी में बुलाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है