छात्र समाज ने सभी विरोधी दलों से मांगा समर्थन, कांग्रेस व माकपा ने किया किनारा

छात्र समाज के नबान्न अभियान को लेकर विरोधी दलों के नेताओं में तत्परता दिखने लगी है. भाजपा ने मंगलवार को कोई कार्यक्रम नहीं रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:03 AM

नबान्न अभियान. भाजपा का समर्थन, छात्र समाज के नेता ने किया अनुरोध, सभी स्तर के लोग हों शामिल

संवाददाता, कोलकाताआगामी मंगलवार को छात्र समाज के नबान्न अभियान को लेकर विरोधी दलों के नेताओं में तत्परता दिखने लगी है. भाजपा ने मंगलवार को कोई कार्यक्रम नहीं रखा है. वहीं, नौशाद सिद्दिकी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) ने अभी तक स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है. कांग्रेस व माकपा भी पार्टीगत रूप से कार्यक्रम का समर्थन नहीं करेंगे, यह साफ कर दिया है. नबान्न अभियान को लेकर पिछले कई दिनों से प्रचार चल रहा है.

सोमवार तक यदि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देती हैं, तो मंगलवार को नबान्न अभियान किया जायेगा. पुलिस की ओर से भी इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार सुबह सियालदह स्टेशन, साॅल्टलेक स्टेडियम के मुख्य गेट सहित विभिन्न जगहों पर पश्चिम बंग छात्र समाज के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखे. समाज के नेता शुभंकर हाल्दार ने बताया : हम चाहते हैं कि छात्र समाज के इस आंदोलन में हर स्तर के लोग योगदान करें. जो लोग सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, उनके पास संदेश देने के लिए वे लोग सड़क पर उतर कर प्रचार कर रहे हैं. राज्य के सभी विरोधी दलों से भी वह बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अभियान को समर्थन दिया है. साथ ही उन्होंने जुलूस में आने की बात भी कही है. जबकि अधीर रंजन चौधरी का कहना था कि हमें किसी ने फोन नहीं किया था. पहले हमने समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन वह जुलूस में जायेंगे, ऐसी बात नहीं कही है.

वहीं, छात्र समाज ने यह भी दावा किया है कि माकपा नेता मीनाक्षी मुखर्जी से भी उनकी बात हुई है. वहीं, मीनाक्षी ने बताया कि इस आंदोलन से उनका कोई संबंध नहीं है. मंगलवार को उनका अलग कार्यक्रम है. न्याय की मांग पर पूरे राज्य में उनकी पार्टी सड़क पर उतरेगी. वहीं, नौशाद सिद्दिकी ने बताया कि अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है. मंगलवार को वह नेताओं से बात कर इस पर फैसला लेंगे.

विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही अभियान को अपना समर्थन दिया था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह एक गैर-राजनीतिक आंदोलन है. इसमें व्यक्तिगत रूप से कोई भी योगदान कर सकता है. लेकिन पार्टी की ओर से किसी को कोई निर्देश नहीं दिया जा रहा है. मजूमदार ने यह भी कहा कि मंगलवार को पुलिस के साथ यदि कोई झड़प हुई, तो छात्रों के साथ उनकी पार्टी खड़ी रहेगी. पार्टी के एक नेता ने बताया कि मुरलीधर लेन स्थित पुराने पार्टी कार्यालय में मंगलवार सुबह से ही सुकांत मजूमदार मौजूद रहेंगे. चिकित्सा सेल के सदस्य भी वहां मौजूद रहेंगे. एंबुलेंस की व्यवस्था भी पार्टी की ओर से की गयी है. वहीं, सांतरागाछी के पास किसी पार्टी कार्यालय में शुभेंदु अधिकारी रहेंगे. मंगलवार को दो जुलूस कॉलेज स्क्वायर व सांतरागाछी से निकलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version