आरजी कर कांड. भीड़ को राज्य सचिवालय जाने से रोकने के लिए कोलकाता में 19 जगह की गयी है बैरिकेडिंग
संवाददाता, कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुुष्कर्म एवं हत्या की जघन्य घटना के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नबान्न (राज्य सचिवालय) अभियान के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये हैं. पुलिस ने इस अभियान के लिए कोई मंजूरी नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि छात्र समाज के अभियान के नाम पर शहर में अशांति फैलाये जाने की खुफिया जानकारी मिली है. शहर के कई रास्तों को ब्लॉक करने की कोशिश की जा सकती है. कुछ असामाजिक तत्व इस अभियान के दौरान अशांति फैला सकते हैं. इस खुफिया रिपोर्ट के आधार पर लालबाजार (कोलकाता पुलिस के मुख्यालय) की ओर से सख्त कदम उठाने का फैसला लिया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि मंगलवार को शहर में कोई अशांति न हो, लगभग 6,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की सड़कों पर तैनाती की गयी है. 19 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर खड़े होकर सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रखेंगे. नबान्न के पहले हेस्टिंग्स में भीड़ को कम करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल करने के लिए ””वज्र”” वाहन को तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है. हावड़ा कमिश्नरेट के करीब दो हजार पुलिसकर्मी नबान्न के आसपास तैनात रहेंगे. गौरतलब है कि राज्य सचिवालय नबान्न भवन हावड़ा में है. प्रत्येक बैरिकेड पर औसतन 500 से 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात: सबसे पहले प्रदर्शनकारियों को हटने और वापस लौटने के लिए कहा जायेगा. रेलिंग को तोड़ने के प्रयास पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल होगा. रबर की गोलियों का भी इस्तेमाल हो सकता है. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले कोशिश होगी कि लाठी-डंडे न चलें और आंसू गैस न फेंके जायें. पुलिस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई घायल न हो. लेकिन अगर किसी ने अशांति फैलाने की कोशिश की तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की जायेंगी. सड़क से कोई ईंट या पत्थर इकट्ठा न कर सके, इसके लिए सोमवार की रात तक सड़क के दोनों ओर से ईंट या पत्थर हटा दिये गये हैं. अगर कोई अपने साथ ईंटें या कोई हथियार लाता है, तो वह दृश्य ड्रोन या सड़क के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर लालबाजार उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.कैसी रहेगी नबान्न की सुरक्षा
धर्मतला, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग, विद्यासागर सेतु, हावड़ा ब्रिज, रेस कोर्स गेट, टर्फ व्यू व नबान्न के पास बैरिकेडिंग रहेगी
तीन चरणों में पुलिस की बैरिकेडिंग की गयी है
अगर रेलिंग का घेरा टूटा भी तो अगले घेरे में बांस से बनी सीजर बैरिकेडिंग बनायी गयी है
तीसरे रिंग में स्टील गार्ड वॉल रहेगा
इसके बाद रैफ के विशेष बल तैनात किये जायेंगे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त रैंक का एक अधिकारी प्रत्येक बैरिकेड की निगरानी में तैनात होगा
कई डीसी, सहायक आयुक्त और इंस्पेक्टर उनके साथ रहेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है