बोले राज्य के मुख्य सचिव
संवाददाता, कोलकाताराज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में छात्र यूनियन का चुनाव मार्च 2025 तक करा लिया जायेगा. सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.मेडिकल कॉलेजों में आधारभूत सुविधाओं के विकास की योजनाओं की अब सुप्रीम कोर्ट निगरानी कर रहा है. राज्य सरकार यहां के मेडिकल कॉलेजों में सेफ एंड सिक्योर वातावरण तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
कानूनी अड़चनाें से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां लंबित : मुख्य सचिव ने दावा किया कि राज्य सरकार भी पुलिस व स्वास्थ्य विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करना चाहती है, लेकिन अदालत में मामला लंबित होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है. अदालतों में मामलों का निबटारा होते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्तियां शुरू की जायेंगी. मुख्य सचिव ने सेंट्रल रेफरल सिस्टम के संबंध में कहा कि राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 15 अक्टूबर से दक्षिण 24 परगना में इसे लागू किया है और आगामी एक नवंबर से पूरे राज्य भर में इसे लागू करने की योजना है.श्री पंत ने सेंट्रल रेफरल सिस्टम को लेकर जूनियर चिकित्सकों को भी अपने प्रस्ताव पेश करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि आपके सुझाव मिलने के बाद सिस्टम को और अपडेट कर इसे लागू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है