राजनीतिक फायदे के लिए हो रहा छात्रों का इस्तेमाल : कुणाल घोष
आरजी कर कांड के विरोध में आयोजित रैली में क्लास चलने के दौरान स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी पर राज्य के तीन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्कूली शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है
रैली निकालने को लेकर राज्य के तीन स्कूलों को जारी किया गया है कारण बताओ नोटिस
कोलकाता. आरजी कर कांड के विरोध में आयोजित रैली में क्लास चलने के दौरान स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी पर राज्य के तीन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्कूली शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए कुछ लोग विद्यार्थियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा : हमने (तृणमूल ने) मामले की विस्तार से जानकारी ली है. पता चला है कि स्थानीय स्तर पर कुछ राजनीतिक ताकतें स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रैली में शामिल होने के लिए मजबूर कर रही हैं. कहीं-कहीं स्कूल में कोई शिक्षक-शिक्षिका अपने राजनीतिक मतों को लेकर विद्यार्थियों को रैली में शामिल कर रहे हैं.
असल में शिक्षा विभाग इसे ही रोकना चाहता है. यदि स्कूल शुरू होने से पहले या स्कूल की छुट्टियों के बाद कोई रैली निकालता है और उसके कोई विद्यार्थी शामिल होता है, तब किसी को कहने का कुछ नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है