महाराष्ट्र का निवासी था मृत छात्र
खड़गपुर आइआइटी में ओशन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर विभाग में चतुर्थ वर्ष का छात्र था
प्रतिनिधि, खड़गपुरखड़गपुर शहर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर परिसर में मौजूद छात्रावास के एक कमरे से पुलिस ने एक छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. मृत छात्र का नाम अनिकेत वालेकर (22) बताया गया है. वह महाराष्ट्र का निवासी और खड़गपुर आइआइटी में ओशन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर विभाग में चतुर्थ वर्ष का छात्र था. वह खड़गपुर आइआइटी परिसर में मौजूद जगदीश चंद्र बोस छात्रवास में सी -214 नंबर कमरे में रहता था. उसका शव उसके कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. उसकी मौत की खबर उसके परिजनों को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक छात्र की मौत का कारण मालूम न हो सका था. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.
गत कुछ वर्षों में संस्थान में संदिग्ध हालात में चार छात्रों की हो चुकी है मौत
आइआइटी खड़गपुर में पिछले कुछ वर्षों में चार छात्रों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है. 12 जनवरी 2025 : आइआइटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र शावन मलिक (21) की हॉस्टल के कमरे से लटकती लाश बरामद हुई थी. जून 2024 : केरल की देविका पिल्लई नामक छात्रा की हॉस्टल में फंदे से लटकती लाश मिली थी. अक्तूबर 2023 : तेलंगाना के किरण चंद्र की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग का छात्र था. अक्तूबर 2022 : असम के छात्र फैजान अहमद का शव हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

