लीडरशिप क्वालिटी के दम पर सफल उद्यमी बन सकते हैं विद्यार्थी : डॉ राम प्रसाद बनर्जी
लीडरशिप से ही छात्र सफल उद्यमी बनने में सक्षम होंगे. शीर्ष वैश्विक संस्थानों के सहयोग से यह सेंटर कई कार्यक्रम ऑफर करेगा, जिसमें एसईजीआइ यूनिवर्सिटी, मलेशिया, एआइसीपीए और सीआइएमए, अपग्रेड और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, यूएसए शामिल हैं.
कोलकाता. एक प्रमुख भारतीय बिजनेस स्कूल ईआइआइएलएम, कोलकाता ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर अपना सेंटर फॉर लीडरशिप एंड एथिक्स (ईकेसीएलई) लॉन्च किया. यह लॉन्च विश्व स्तर पर केंद्रित, प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने के संस्थान के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में मलेशिया के सेगी यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. कार्यक्रम में ईकेसीएलई के दृष्टिकोण और आगामी अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में ईआइआइएलएम, कोलकाता के अध्यक्ष एवं निदेशक प्रोफेसर डॉ राम प्रसाद बनर्जी ने जानकारी दी कि सेंटर फॉर लीडरशिप एंड एथिक्स (ईकेसीएलई) विद्यार्थियों में लीडरशिप क्वालिटी बढ़ायेगा. लीडरशिप से ही छात्र सफल उद्यमी बनने में सक्षम होंगे. शीर्ष वैश्विक संस्थानों के सहयोग से यह सेंटर कई कार्यक्रम ऑफर करेगा, जिसमें एसईजीआइ यूनिवर्सिटी, मलेशिया, एआइसीपीए और सीआइएमए, अपग्रेड और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, यूएसए शामिल हैं. इस दो वर्ष के कोर्स के जरिये स्टूडेंट्स लीडरशिप के कई गुर सीख पायेंगे, क्योंकि उन्हें विदेशी संस्थानों के शिक्षकों व विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ मिलेगा. साल्ट लेक के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में स्थित इस सेंटर के पारंपरिक मूल्यों को आधुनिक नेतृत्व कौशल के साथ जोड़ा गया है, जिसका उद्देश्य नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देना और छात्रों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य से लैस करना है. अपने समग्र शैक्षिक दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में केंद्र ने मोक्षानंदम: सेंटर फॉर ब्लिसफुल लाइफ की शुरुआत की है, जो तनाव प्रबंधन पर केंद्रित है. उनका कहना है कि इस सेंटर में उच्च कोटि के लीडर्स तैयार होंगे, जो अच्छे भविष्यवक्ता के रूप में उभरेंगे. कार्यक्रम में सेगी यूनिवर्सिटी, मलेशिया की एमडी (ग्रुप ऑपरेशंस, ग्लोबलाइजेशन एंड डिजिलटाईजेशन) स्टेला लाउ काह वाई ने भी नये कोर्स के करार को लेकर अपने विचार साझा किये. सेगी यूनिवर्सिटी, मलेशिया के उपकुलपति प्रो (डॉ) श्री कुमार चक्रवर्ती, एआइसीपीए और सीआइएमए, भारत के कंट्री मैनेजर अजय लालवानी ने भी इस नये कोर्स की उपयोगिता व छात्रों को होने वाले शैक्षणिक फायदों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में तसनीम कपासी, (नेशनल मैनेजर, मार्केट, एआइसीपीए और सीआइएमए, इंडिया) सुमित शर्मा, (निदेशक, अपग्रेड) ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में ईआईआईएलएम-कोलकाता के प्रधान सलाहकार एस के दत्त ने वैश्विक साझेदारी के निर्माण पर सेंटर की भूमिका पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है