14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की मौत का मामला : जेसीबी मालिक भी पुलिस की गिरफ्त में

शर्मा पर आरोप है कि घटना के बाद उसने राम को फरार होने व छिपने में मदद की थी.

कोलकाता. गत बुधवार को बांसद्रोणी थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा के छात्र की जेसीबी के धक्के से मौत होने की घटना में पुलिस ने उस वक्त वाहन चला रहे शंभु कुमार राम (21) के साथ-साथ जेसीबी के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. उसका नाम विश्वकर्मा शर्मा है.

शर्मा पर आरोप है कि घटना के बाद उसने राम को फरार होने व छिपने में मदद की थी. यह जानकारी शुक्रवार को कोलकाता पुलिस की डीसी (एसएसडी) विदिशा कलिता ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. छात्र की मौत की घटना को लेकर बांसद्रोणी थाने की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है. गत गुरुवार को उत्तर 24 परगना के दमदम इलाके से आरोपी चालक राम को गिरफ्तार किया गया, जबकि शर्मा को चितपुर इलाके से दबोचा गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. छात्र की मौत की घटना के बाद पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार की वारदात हुई थी. उक्त मामले की अलग शिकायत थाने में दर्ज है, जिसमें पांच लोग पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार चालक राम बिहार के सीवान जिले के जगदीशपुर गांव का निवासी है. उससे पूछताछ में पता चला कि जेसीबी का चालक मिठू है और उसने ही अपना वाहन राम को चलाने दी थी. राम छोटी जेसीबी (हाइड्रा) का चालक है. पुलिस मिठू की तलाश में भी जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें