जेयू : इसी की बैठक में छात्रों के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इससे पहले, दीक्षांत समारोह पर बातचीत करने के लिए बैठक की गयी थी.
कोलकाता.जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में मंगलवार को एक्जीक्यूटिव काउंसिल (इसी) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में छात्र-केंद्रित मुद्दों पर चर्चा हुई. जेयू के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रस्तावित एजेंडे के विवरण पर विचार-विमर्श किया गया. राज्य से सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों को अस्थायी कुलपतियों की अध्यक्षता में अपने शीर्ष निकायों की बैठकें आयोजित करने की अनुमति दी जाये कि नहीं, इस पर सभी सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की. हालांकि राज्य सरकार ने जेयू को अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित करने की अनुमति दे दी, क्योंकि चर्चा के विषय छात्र हितों से संबंधित हैं. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति मिलने के बाद ही इसी की बैठक आयोजित की जाती है. इससे पहले, दीक्षांत समारोह पर बातचीत करने के लिए बैठक की गयी थी. मंगलवार की बैठक में पाठ्यक्रमों को मंजूरी देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ विभागों को ”शोध और प्रकाशन नैतिकता” पर एक नया पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति देने के निर्णय की पुष्टि करने, योग्यता-सह-साधन के आधार पर छात्रों को एक वर्ष के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने जैसे मुद्दे बैठक में रखे गये. जेयू के कार्यवाहक रजिस्ट्रार इंद्रजीत बनर्जी ने बताया कि सभी वर्ग के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एंटी रैंगिग कमेटी को सक्रिय रूप से निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है, ताकि हॉस्टल में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है