Loading election data...

छात्रों को बैग में सैनिटाइजर रखना होगा अनिवार्य

पूरे विश्व में कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए स्कूल-कॉलेज भी विशेष एहतियात बरत रहे हैं. इसी क्रम में महानगर के कुछ स्कूल छुट्टी समाप्त होने के बाद बच्चों को अपने बैग में हैंड सैनिटाइजर लाने की सूचना भेज रहे हैं.

By Shaurya Punj | March 18, 2020 1:58 AM

कोलकाता : पूरे विश्व में कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए स्कूल-कॉलेज भी विशेष एहतियात बरत रहे हैं. इसी क्रम में महानगर के कुछ स्कूल छुट्टी समाप्त होने के बाद बच्चों को अपने बैग में हैंड सैनिटाइजर लाने की सूचना भेज रहे हैं. इस तरह की सूचना स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाने के अलावा स्कूल की वेबसाइट पर भी डाल रहे हैं. इस विषय में डीपीएस, रूबी पार्क की प्रिंसिपल जोयति चाैधरी ने जानकारी दी कि राज्य की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 31 तक छुट्टी घोषित की गयी थी.

अब नयी सूचनानुसार स्कूल 15 अप्रैल के बाद ही खुलेंगे. जब भी स्कूल खुलेंगे, सभी छात्रों को बैग में एक छोटा सैनिटाइजर रख कर लाने के लिए कहा गया है. हालांकि स्कूल के हर फ्लोर में, वॉशरूम में सैनिटाइजर रखा गया है. लेकिन बार-बार बच्चों को वॉशरूम में नहीं भेजा जा सकता है. उनके बैग में रहेगा, तो वे निकाल कर दो-तीन बार उसका उपयोग कर पायेंगे. यही सोचकर सैनिटाइजर लाने की सूचना जारी की गयी है. इसके लिए अभिभावकों को भी एसएमएस से सूचित किया गया है. अभी सीबीएसइ की परीक्षाएं चल रही हैं. सावधानी के लिए हर फ्लोर में लगे डिस्पले बोर्ड में कोरोना से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें, की विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है.

वहीं, बिरला हाइ स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सहगल ने बताया कि सैनिटाइजर की मांग इतनी बढ़ गयी है कि बाजार में सैनिटाइजर मिल ही नहीं रहा है. फिर भी जितना स्टॉक उपलब्ध है, उतना स्कूल के वॉशरूम में रखा गया है. इसके साथ ही स्कूल की ओर से सभी वॉशरूम में लिक्वेड सोप भी रखा गया है. सीबीएसइ की परीक्षा चल रही है. इसे देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं. अभी टर्म ब्रेक चल रहा है. जब भी स्कूल खुलेगा, अभिभावकों को सूचित किया गया है कि वे बच्चों की हाइजिन का ध्यान रखें. अभिभावक भी इतने सजग हो गये हैं कि वे खुद ही बच्चों को सैनिटाइजर देकर भेजेंगे. अभिभावक स्कूल की वेबसाइट से जुड़े हुए हैं. यहां जारी हर सूचना से वे अपडेट हो रहे हैं.

बच्चों के बैग में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा, ऐसा नहीं कहा गया है. लेकिन अभिभावक स्वयं ही आकर कह रहे हैं कि स्कूल खुलने के बाद बच्चों को सैनिटाइजर देकर ही भेजा जायेगा. स्कूल की ओर से अभिभावकों को सजग रहने के लिए विशेष निर्देश जारी किये गये हैं. वहीं, ला मार्टिनियर स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि छुट्टी घोषित होने से पहले ही सभी बच्चों को सैनिटाइजर लाने के लिए बोला गया था. अभी स्कूल में आइसीएसइ परीक्षा का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. सभी एक्जामिनरों के लिए सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है. 15 अप्रैल के बाद बच्चों के लिए भी बैग में हैंड सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा.

Next Article

Exit mobile version