मकाउट में छात्रा की आत्महत्या के बाद विद्यार्थियों का धरना-प्रदर्शन, परीक्षाएं रद्द

दिया जिला के हरिणघाटा में स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मकाउट) में एक छात्रा की आत्महत्या को लेकर तनाव है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:46 AM

दुर्गापुर की रहने वाली थी छात्रा

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिला के हरिणघाटा में स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मकाउट) में एक छात्रा की आत्महत्या को लेकर तनाव है. वहीं, इस बारे में कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी है कि परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद एमटेक की छात्रा सायनी घोष ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी. सायनी घोष की आत्महत्या को लेकर सोमवार शाम को छात्रों ने मकाउट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. नतीजतन मंगलवार सुबह को मकाउट में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गयीं.

छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी के अंतरिम कुलपति तापस चक्रवर्ती ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं. विद्यार्थियों से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि मृत छात्रा सायनी घोष (24) दुर्गापुर की रहने वाली थी. आरोप है कि परीक्षा के दौरान एक शिक्षक ने सनी के साथ कहासुनी हुई. परीक्षा के कुछ देर बाद वह शैक्षणिक भवन के पीछे लहूलुहान हालत में पड़ी मिली. लेकिन यूनिवर्सिटी के पास अपना एंबुलेंस होने के बावजूद सायनी को अस्पताल नहीं ले जाया गया. बाद में पुलिस आयी और शव को बरामद कर अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना को लेकर पूरे मकाउट परिसर में तनाव फैल गया है.

खबर लिखे जाने तक वीसी और रजिस्ट्रार को छात्र-छात्राओं ने घेर कर रखा था. विश्वविद्यालय के कुलपति तापस चक्रवर्ती ने कहा कि परीक्षा के दौरान निरीक्षक ने सायनी को नकल करते हुए पाया. उन्होंने उसकी उत्तर पुस्तिका को बरामद कागजों के साथ स्टेपल कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version