Loading election data...

बंगाल में एनईपी लागू करने से विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

गुरुवार को राजस्थान सूचना केंद्र सभागार में आयोजित एक समारोह में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित राजस्थान के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के उन्नत स्तर के लिए कृतसंकल्पित है

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:16 AM
an image

बोले शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर

संवाददाता, कोलकाता

गुरुवार को राजस्थान सूचना केंद्र सभागार में आयोजित एक समारोह में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित राजस्थान के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के उन्नत स्तर के लिए कृतसंकल्पित है. इसमें प्रवासी मारवाड़ी समाज काफी सहयोग कर रहा है.

मंत्री ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) को बंगाल में लागू करने से न केवल बच्चों की स्किल बढ़ेगी, बल्कि रोजगारपरक शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा. रचनाकार व राजस्थान सूचना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सत्र ‘एक कदम शिक्षा की ओर’ को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है. अब स्मार्ट क्लासेस के साथ शिक्षकों की अध्ययन प्रणाली पर निगरानी व मूल्यांकन किया जा रहा है. शिक्षकों को पूजा-पाठ या नमाज के लिए बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गयी है, ताकि पढ़ाई का नुकसान न हो. राजस्थान की घुमंतू 32 जातियों के बच्चों के लिए मोबाइल स्कूल खोलने की भी योजना पर काम किया गया है. मंत्री ने कहा कि बंगाल में रह रहे जो राजस्थानी उद्यमी शिक्षा के विकास के लिए सहयोग करेंगे, उन्हें पीएम श्री योजना में शामिल किया जायेगा. कोलकाता के राजस्थानी उद्यमी पूनमचंद राठी ने शिक्षा के विकास के सहयोग का आश्वासन दिया है. एक एमओयू भी साइन किया गया है. जो भी सहयोग करेगा, उनसे हम पैसे नहीं लेंगे, बल्कि आधारभूत ढांचा मजबूत करने की जिम्मेदारी का सहयोग लेंगे. राजस्थान में वेद पाठशाला भी खोले जायेंगे.

मदन दिलावर ने कहा : अगले चुनावों को लेकर हम आशावादी हैं. बंगाल में कमल तो खिल गया है, अब चुनाव होंगे, तो भाजपा को जनता का पूरा सपोर्ट मिलेगा. कार्यक्रम में गंगा मिशन के अध्यक्ष व उद्योगपति प्रह्लाद राय गोयनका ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष रतन शाह ने की. रचनाकार के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चौधरी (अग्रवाल) ने स्वागत भाषण दिया. राजस्था के शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने नौ, 10 व 11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने व राजस्थान के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया. राजस्थान सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा निदेशक आशीष मोदी व सीताराम जाट, शशि लाहोटी, सीमा शर्मा, मंजुश्री गुप्ता, राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद के उपाध्यक्ष नारायण जैन, माहेश्वरी पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वनाथ चांडक, कोलकाता क्रिएटिविटी सेंटर (इमामी) की निदेशक प्रमीला शाह, राजेंद्र केडिया, जयप्रकाश सेठिया, किशन किल्ला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version