परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रों को लौटाना होगा टैब

स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए उन्हें टैब दिया गया है. लेकिन देखा जा रहा है कि वे टैब या स्मार्टफोन का दुरुपयोग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:02 AM

कोलकाता. मार्च के प्रथम सप्ताह से उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. यदि सेंटअप परीक्षा में विद्यार्थियों के कम अंक आयेंगे, तो उनसे टैब वापस ले लिया जायेगा. इस तरह की पहल हालीशहर हाई स्कूल ने शुरू की है. स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए उन्हें टैब दिया गया है. लेकिन देखा जा रहा है कि वे टैब या स्मार्टफोन का दुरुपयोग कर रहे हैं. यही कारण है कि स्कूल टेस्ट में कुछ छात्रों ने खराब प्रदर्शन किया है. सारा दिन व्हाट्सएप और फेसबुक पर पड़े रहने वाले छात्रों को स्कूल की ओर से हिदायत दी गयी है. परीक्षा के परिणाम सामने आये तो देखा गया कि एक या एक से अधिक विषयों में उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, इसी के कारण इस बार उत्तर 24 परगना के हालीशहर हाई स्कूल ने एक कड़ा फैसला लिया है. जिन छात्रों ने स्कूल टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया है, उन्हें स्कूल की ओर से कहा गया है कि वे टैब या स्मार्टफोन स्कूल में जमा करवा दें, क्योंकि यही सारी समस्याओं की जड़ है. स्कूल की ओर से सख्त कार्रवाई की जायेगी. हालीशहर हाई स्कूल में हायर सेकेंडरी टेस्ट में कम से कम 45 लोगों ने खराब अंक प्राप्त किये हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें से 20 ने टैब स्कूल में जमा कर दिया है. फिलहाल, यह निर्णय स्कूल द्वारा इसलिए लिया गया ताकि वे पुस्तक-केंद्रित हो सकें. हायर सेकेंडरी परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो रही है. इसको देखते हुए छात्रों को सतर्क किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version