16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ही कर्मचारियों की जासूसी की योजना बना रही पुलिस

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस अब अपने ही कर्मचारियों की जासूसी करने की योजना बना रही है. विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से एक कथित पत्र पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने सभी पुलिसकर्मियों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है. शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या राज्य पुलिस अब अपने ही कर्मचारियों की जासूसी करेगी.

कोलकाता.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस अब अपने ही कर्मचारियों की जासूसी करने की योजना बना रही है. विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से एक कथित पत्र पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने सभी पुलिसकर्मियों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है. शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या राज्य पुलिस अब अपने ही कर्मचारियों की जासूसी करेगी. श्री अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में इस आदेश पत्र को साझा करते हुए आरोप लगाया कि ममता सरकार की पुलिस अपने ही कर्मचारियों की जासूसी करने की योजना बना रही है.

उन्होंने लिखा : इसमें कोई संदेह नहीं है कि पुलिस बल में कार्यरत व्यक्तियों को एक निश्चित अनुशासन और शिष्टाचार बनाये रखना होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी को उजागर करने के लिए बाध्य किया जायेगा. हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी यह मेमो पूरे राज्य में पुलिस विभाग द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक टेम्पलेट है, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों से इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह न केवल विभागीय मनमानी है, बल्कि बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा हमारे देश के सभी नागरिकों के लिए सुनिश्चित किये गये संवैधानिक अधिकारों का हनन है. पुलिस विभाग को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि पुलिसकर्मी अपने निजी समय में क्या कर रहे हैं. इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का विस्तार है.

पुलिसकर्मियों की मदद के लिए शुभेंदु ने की विशेष पहल

शुभेंदु अधिकारी ने लिखा- बंगाल के विपक्ष के नेता के रूप में, मैं सभी पुलिसकर्मियों को सलाह दूंगा कि वे इस तरह के असंवैधानिक आदेश का पालन न करें. यदि किसी को इस आदेश का गैर अनुपालन के लिए सजा का सामना करना पड़ता है, तो मैं कानूनी सहायता के साथ आपकी मदद करूंगा. उन्होंने इसके लिए अपना इमेल आइडी भी साझा किया. श्री अधिकारी ने पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपको किसी अनुचित व्यवहार या कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, तो वे उन्हें इमेल के माध्यम से यह जानकारी दे सकते हैं. श्री अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि इस लड़ाई में वह पुलिसकर्मियों के साथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें