हम बिजली न दें, तो बांग्लादेश में छा जायेगा अंधेरा : शुभेंदु

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बशीरहाट के घोजाडांगा में एक विरोध सभा में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश को चेतावनी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:17 AM

संवाददाता, बशीरहाट

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बशीरहाट के घोजाडांगा में एक विरोध सभा में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भारत सैन्य शक्ति में चीन से मुकाबला करने की क्षमता रखता है. भारत बांग्लादेश पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि बांग्लादेश हम पर निर्भर है.

उन्होंने कहा कि अगर हम 97 उत्पादों को नहीं भेजेंगे तो बांग्लादेश को चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे. अगर झारखंड से उत्पादित बिजली को फरक्का के माध्यम से नहीं भेंजेंगे, तो बांग्लादेश में अंधेरा छा जायेगा. 80 प्रतिशत गांवों में रोशनी नहीं होगी. उन्होंने युद्धक विमान भेजने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि 40 लड़ाकू विमान हासीमारा में रखे गये हैं. दो विमान भेजने से काम चल जायेगा.

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बंगाल हिंदू रक्षा समिति की ओर से घोजाडांगा के नाकुयादह हाजरातला मोड़ के पास आयोजित रैली में श्री अधिकारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने धारा 370 हटाकर कश्मीर में भारत का झंडा फहराया. 500 साल पुराने अयोध्या-विवाद को सुलझाते हुए राम मंदिर बनाये. बांग्लादेश को कैसे शांत करना है, यह हमलोग जानते हैं. उन्होंने बांग्लादेश की आजादी के लिए भारतीय सैनिकों के योगदान को याद दिलाते हुए कहा कि 1971 में 17 हजार भारतीय सैनिकों ने आत्म-बलिदान देकर बांग्लादेश को आजाद कराया . श्री अधिकारी ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री यह समझ गयी हैं कि 30 फीसदी से अब वैतरणी पार नहीं हो सकती, क्योंकि बाकी 70 फीसदी एकजुट हो गये हैं. इस कारण मुख्यमंत्री अपना सुर बदल रही हैं. मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में एक करोड़ रोहिंग्याओं का प्रवेश करवाया है, अब वह विधानसभा में खड़ी होकर बांग्लादेश के हिंदुओं के प्रति सहानुभूति दिखा रही हैं. अब धर्म रक्षा समिति बनाने का समय आ गया है. बांग्लादेश के कुछ नेताओं के कोलकाता दखल करने के भड़काऊ बयान पर श्री अधिकारी ने कहा कि मुझे खबर है कि तीन लाख हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शे कोलकाता पर कब्जा करने के लिए ढाका से निकल चुके हैं.उनके (बांग्लादेश के) पास क्या है? हमारे पास हासीमारा में राफेल रखे हैं, केवल आवाज देने पर ही सब हो जायेगा. इस विरोध सभा के दौरान लोगों ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version