कृष्णानगर : पीड़िता के परिजनों से मिले शुभेंदु, कानूनी मदद का दिया आश्वासन
नदिया जिले के कृष्णानगर में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर विपक्ष मुखर हो गया है.
प्रतिनिधि, कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णानगर में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर विपक्ष मुखर हो गया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को पीड़िता के घर जाकर उसके माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें कानूनी मदद दिलाने का वादा किया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में शुभेंदु ने कहा : मैंने पीड़िता के माता-पिता से बात की है. यह सामान्य परिवार है, जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी है, उसमें पुलिस ने आत्महत्या की बात लिखी है. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि छात्रा को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गयी. परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. वे केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कानूनी लड़ाई में परिवार के साथ है. इस बीच, एसआइटी की टीम ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. इस मौत की जांच के लिए सात सदस्यीय एसआइटी टीम गठित की गयी है. कृष्णानगर की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है