जयनगर थाना के समक्ष एसयूसीआइ का प्रदर्शन

महिषमारी इलाके में नौ साल की छात्रा का शव मिलने की घटना को लेकर रविवार प्रदर्शन का दौर जारी रहा

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:13 PM

कोलकाता.दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना अंतर्गत महिषमारी इलाके में नौ साल की छात्रा का शव मिलने की घटना को लेकर रविवार प्रदर्शन का दौर जारी रहा. आरोप है कि शुक्रवार की शाम से लापता नाबालिग लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर शव को फेंक दिया गया. मामले की जांच में पुलिस पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि, पुलिस ने इसे खारिज किया है. इस दिन एसयूसीआइ की ओर से उक्त घटना के विरोध में जयनगर थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआइ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. गत शुक्रवार को अपराह्न दो बजे कृपाखाली इलाके की रहने वाली छात्रा महिषमारी इलाके में ट्यूशन पढ़ने गयी थी. शाम को उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. परिजनों का आरोप है कि वे पहले महिषमारी पुलिस फांड़ी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एक मिसिंग डायरी की और मामले को तवज्जो नहीं दिया. परिजनों का कहना है उन्होंने घटना की शिकायत जयनगर थाने में करने को कहा. परिवार का दावा है कि अगर पुलिस शिकायत सुनकर त्वरित कार्रवाई करती तो बच्ची को बचाया जा सकता था. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version