काशीपुर थाने के नये ओसी बनाये गये सुदीप्त दास

श्यामपुकुर थाने के ओसी अरूप कुमार बनर्जी को बहूबाजार थाने का नया ओसी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 1:03 AM

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के कई थानों के ओसी एवं एओसी का स्थानांतरण किया गया है. नये तबादले की सूची के मुताबिक काशीपुर थाने का नया ओसी सुदीप्त दास को बनाया गया है. वह इसके पहले बेहला थाने के एओसी के पद पर कार्यरत थे. उन्हें पदोन्नति देकर काशीपुर थाने का नया ओसी बनाया गया है. इधर, हरिदेवपुर थाने के एओसी प्रसून दे सरकार को पदोन्नति देकर उन्हें हरिदेवपुर थाने का ओसी बनाया गया है. वहीं, कालीघाट थाने के एओसी अंजन सेन को गरियाहाट थाने का ओसी बनाया गया है. श्यामपुकुर थाने के ओसी अरूप कुमार बनर्जी को बहूबाजार थाने का नया ओसी बनाया गया है. गरियाहाट थाने के एओसी अरिजीत गांगुली को पदोन्नति देकर श्यामपुकुर थाने का नया ओसी बनाया गया है. बेनियापुकुर थाने के एओसी सुखेंदु चटर्जी को पदोन्नति देकर इंटाली थाने का नया ओसी बनाया गया है. इधर, इंटाली थाने के एओसी को बेनियापुकुर थाने का नया एओसी बनाया गया है. स्थानांतरित किये गये सभी अधिकारियों को अपने नये विभागों में जल्द ज्वाइन करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version